Friday 19 February 2016

आज कल महिलो मे नाभि प्रर्दशन की वजह से गहरी आकृृषक नाभि का महत्व बढ़ा है नाभि को गहरा बनाने के निशुल्‍क कोर्स की जानकारी

                      नाभि को खुबसुरत बनना 
  महिलाओंं मेंं गहरी नाभि का मह्त्त्वा बढा है नाभि को नीशेप क्लिनिक मे बिना किसी 
चीर फाड के गह्ररा खुबसुरत बनाया जा सकता है , 
neeshep.blogspot.com        xxjeent.blogspot.com




 नाभी आकृषण बनाम नी शेप क्‍लीनिक %&
            नी शेप क्‍लीनिक पश्‍चात फेैशनबल राष्‍ट्रों की देन है ऐसा कहना सर्वथा गलत होगा ।। नी शेप क्‍लीनिक में नाभी को गहरा आकृषक पेट को स्‍लीम एंव आकृषक बनाया जाता है । सदियों पूर्व हमारे देश में नृत्‍यांगनाओं में गहरी नाभी का महत्‍व था इसमें पेट तथा कमर एंव नाभी के आस पास के क्षेत्र को ऊभारों को स्‍त्रीय सुलभ कोमल बनाया जाता था । आज यह कार्य नीशेप पार्लर में हो रहा है । नीशेप क्‍लीनिक या पार्लर में स्‍त्रीय सुलभ अंगों को आकृषक लुक दिया जाता है जैस कूल्‍के स्‍तनों को उम्र के हिसाब से पूर्ण आकार दे कर विकसित किया जाता हेै ।  यह कार्य कपिंग होम्‍योपंचर आदि के सहयोग से सफलतापूर्वक किया जाता है। नेवल अर्थात नाभी आजकल नाभी प्रर्दशन की वजह से गहरी आकृषक नाभी का महत्‍व बढा है । नाभी को गहरा आकृषक बनाने की परम्‍परा कई समुदायों में सदियों से चली आ रही है । परन्‍तु इसका कोई प्रमाणित इतिहास देखने काेे नही मिलता कई प्राचीन कबिलों व समुदायों में स्‍त्रीय के सोैर्न्‍दय की मान्‍यतायें अलग अलग रही है । जैसे कुछ समुदायों में लम्‍बी गर्दन की स्‍त्रीयों को सुन्‍दर माना जाता है । वही चीन में छोटे पैरों की स्‍त्रीयों को सुन्ददर कहॉ जाता है । इसी प्रकार कुछ समुदायों में स्‍त्रीयों के दांतों को तराश कर नुकीला बनाया जाता है । यह सब मान्‍यताये व परम्‍परा स्‍त्रीयों की सुन्‍दरता हेतु प्रचलित रही है । उत सभी कार्य बांडी मोडिफिकेशन के द्वारा ही सम्‍पादित होता रहा है । इयी क्रम में सदियों से नाभी को आकृषक व गहरा गोल आकार में बनाने के लिये परम्‍परागत तरीके अपनाये जाते रहे है जैसे उठी हुई या कम  गहरी  असकसा में छोटी सकरी या फिर धॉव या किसी जख्‍म के निशान की तरह बदसूरत नाभी को गोल आकृषक बनाने हेतु सदियों से परम्‍परागत तरीकों को अपनाया जाता रहा है ।  एक आर्दश मापदण्‍ड के अनुसार गहरी गोल नाभी को ही सुन्‍दर कहॉ गया है । जिसमें गजब का आकृषण होता है स्‍त्रीयों में गोल व गहरी नाभी का विशेष महत्‍व है । चूंकि गहरी आकार में कुछ चौडी नाभी देखने में अत्‍याधिक सुन्‍दर दिखती है इसमें गजब का आकृषण होता है एंव यह एक सम्‍पूर्ण कोमलांगनी स्‍त्री का बोध करा देती है इसका ूजादूई प्रभाव इस प्रकार होता है कि देखने वालों की नजर इससे हठती ही नही इस प्रकार की आकृषक नाभी को देखकर किसी भी उम्र का कैसा भी व्‍यक्‍ति क्‍यों न हो बिना सम्‍मोहित हुऐ नही रह सकता इसे नाभी का आकृषण का सम्‍मोहन कहते है । प्राचीन काल में राजा महराजाओं के यहा नृत्‍यागंनाओं को नाभी सम्‍मोहन विद्या सिखलाई जाती थी ताकि वह अपने Sकामुक शरीर के साथ नाभी जैसे स्‍त्रीय सुलभ  शरीर के सबसे आकृषक व पुरूषों को सम्‍मोहित करने वाले इस छोटे से अंग का प्रर्दशन कर पुरूषो को अपने वश में कर लेती थी । कवि कालीदास जी  ने कहॉ है धने केश उन्‍नत उरोज पुष्‍ट नितम्‍ब प्रदेश समतल झील से उदर पर गहरी नाभी की स्‍त्रीयॉ ईश्‍वर की अद्वितिय रचना है । वही यदि नाभी किसी जख्‍म की तरह या डण्‍टल की तरह से उठी हुई है तो वह देखने में खराब तो दिखती ही है बल्‍की इस प्रकार की नाभी कोो देखने से धिन आती है इस प्रकार की नाभी को पुरूष तो क्‍या कोई भी देखना पसंद नही करेगा 
आज के फैशनेबिल युग में नाभी प्रर्दशन की वहज से गहरी नाभी का महत्‍व बढा है साथ ही नाभी पर टैटू या पिर्यसिंग करा कर उसमें बोल्‍ड ज्‍वैलरी पहनने का फैशन आ गया है । वर्तमान में नीशेप क्‍लीनिक या नीशेप पार्लर की बेहद कमी है । इसके जानकार मात्र अभी महानगरों तक ही सीमित है । नीशेप पार्लर एक स्‍वत्रन्‍त व्‍यावसाय की तरह ऊभर रही है एंव आने वाले समय में इसकी मॉग और बढेगी । इस व्‍यवसाय को प्रारम्‍भ करने में पूंजी निवेश भी अधिक नही है साथ ही स्‍त्रीयॉ अपने बचे हुऐ समय में इस व्‍यवसाय काेे अपने धरों से प्रारम्‍भ कर सकती है चूंकि अभी इसके जानकारों का व्‍याप्‍त अभाव होने की वजह से इसमें काम्‍पटीशन नही है । साथ ही यह एक लाभ का व्‍यवसाय है । इसकी जानकारी व इसका प्रशिक्षण घर बैठे पत्राचार से किया जा सकता है । 
इससे सम्‍बन्धित जानकारीयॉ आप काेे इन साईड पर मिलेगी ।  
http://beautyclinict.blogspot.in/
beautyclinic.blogspot.com
neeshep.blogspot.com 
 xxjeent.blogspot.com
निशुल्‍क पत्राचार कोर्स हेतु इस ईमेल पर सम्‍पर्क किया जा सकता है । इनके द्वारा बहुत से वैकल्‍पिक चिकित्‍सा के कोर्स भी निशुल्‍क पत्राचार के माध्‍यम से वो भी ईमेल सेवा में माध्‍यम से उपलब्‍ध कराये जाते है । ब्‍युटी पार्लर एंव ब्‍युटी क्‍लीनिक , नीशेप पार्लर ,ची नी शॉग पार्लर ,नाभी स्‍पंदन से रोगों की पहचान एंव निदान जैसे फ्रि कोर्स इनके यहा संचालित है ।
battely2@gmail.com