Saturday 30 June 2018

 नेवल स्प्रिंग से नाभी के आकार को सुन्‍दर लुक देना
आज कल महिलाओं में गहरी एंव आकार में गोल चौडी नाभी का महत्‍व बढते जा रहा है नाभी प्रर्दशन का फैशन तेजी से युवा महिलाओं में बढते जा रहा है नीशेप क्‍लीनिक या नीशेप पार्लर में नाभी को गहरा गोल आकृषक लुक दिया जाता है । नी शेप पार्लर आज के समय में एक लाभ का व्‍यवसाय बनते जा रहा है । इस व्‍यवसाय में पूजीं निवेश कम होने के साथ लाभ अधिक है । इसीलिये ब्‍युटी पार्लर अपने यहॉ नीशेप क्‍लीनिक की ब्रॉच खोल कर लाभ कमा रही है चूकि अभी इसके जानकारों का ब्‍याप्‍त अभाव है इसकी सुविधाये हमारे देश में केवल महानगरों तक ही सीमित है ।

नेवेल स्प्रिंग :- नेवेल स्प्रिंग एक साधारण सी स्प्रिंग है जो स्‍टीललैस स्‍टील की नाभी साईज अर्थात नाभी के वृत से थोडी सी बडी होती है । इसे सकरी एंव कम गहरी नाभी के अन्‍दर डाल कर छोड दिया जाता है । जैसा कि हम सभी इस बात को अच्‍छी तरह से जानते है कि स्प्रिंग का स्‍वभाव होता है यदि उसे दबा कर छोड दिया जाये तो वह अपने मूल आकार में लौट आती है । इसी उदेश्‍य का उपयोग यहॉ पर नाभी के आकार को बढाने एंव उसे गहरा करने में होता है । कम गहरी या सकरी नाभी या फिर इस प्रकार की नाभी जिसमें नाभी धारीयॉ स्‍पष्‍ट रूप से दिखलाई देती है जिसकी वहज से नाभी का सौर्न्‍दय जाता रहता है । इस प्रकार की नाभी को आकार चौडा गोल शेप में गहरा बनाने के लिये नेवेल स्प्रिंग का प्रयोग नीशेप क्‍लीनिक या नीशेप पार्लर में किया जाता है । इसे नाभी पर लगाना बहुत ही आसान है तथा इसे कभी भी आसानी से निकाला जा सकता है महिलाये स्‍वंय इसे अपनी सुविधानुसार लगा सकती है एंव निकाल सकती है नेवेल स्प्रिंग का उपयोग स्‍थाई एंव अस्‍थाई दोनो तरीके से किया जा सकता है । नेवल स्प्रिंग का एक फायदा यह भी है कि इससे नाभी निश्‍चत रूप से आकार में गोल चौडी गहरी सुन्‍दर हो जाती है । नेवल स्प्रिंग को नाभी के अन्‍दर डाल कर छोड देने से वह अपने स्‍वाभाविक दबाब के कारण नाभी के अन्‍दर के मसल्‍स पर दबाब डालती है इससे स्प्रिंग का पतला तार नाभी के अन्‍दर मसल्‍स में इस प्रकार दबाब देते हुऐ छिप जाता है कि आसानी से नजर नही आता इसीलिये ऐसी महिलाये जो पार्टी या किसी फंगशन आदि में जाती है या फिर फिल्‍म मीडिया या टेलीविजन अदाकारा जो नाभी र्दशना वस्‍त्र पहनना चाहती है वे अस्‍थाई नेवेल स्प्रिंग का प्रयोग करती है ताकि उनकी नाभी गहरी सुन्‍दर दिखे । नेवेल स्प्रिंग:- नेवल स्प्रिंग स्‍टील की एक साधारण सी स्प्रिंग है जो नाभी के साईज या नाभी साईज से थोडी सी बडी होती है । इसे नाभी के अन्‍दर की सतह पर दबा कर छोड दिया जाता है दबाव के कम होते ही स्प्रिंग अपने स्‍वाभाव के कारण अपनी मूल स्थीति में आ जाती है एंव नाभी की दिवारों पर दबाब देते हुऐ आकार में चौडा कर देती है यदि नाभी पर धारीयॉ स्‍पष्‍ट रूप से दिखलाई दे रही है तो वह भी स्प्रिंग की दबाब की वजह से आसानी से छिप जाती है । स्प्रिंग के इस दबाब के कारण नाभी आकार में गोल गहरी दिखलाई देने लगती है । नाभी पर नेवल स्प्रिंग को लगाना बहुत आसान है आप नाभी की साईज से थोडी बडी साईज की स्प्रिंग को ले एंव इसे अंगुलियों से दबाते हुऐ भी के अन्‍दर डालकर छोड दे आप चाहे तो फारशेप या किसी चिमटी का प्रयोग भी कर सकते है । जैसे ही इसे नाभी की सतह पर छोडा जाता है यह फैल कर नाभी के आकार को गोल बना देती है । तथा नाभी का साईज इसके नियमित उपयोग से स्‍थाई रूप से आकार में गोल एंव गहरा हो जाता है । इसके नियमित उपयोग से जब नाभी का आकार बढ जाता है तो यह स्प्रिंग अपने आप निकल जाती है । इससे यह सिद्ध होता है कि नाभी का आकार पहले की अपेक्ष बढ गया है यदि आप को इससे भी अधिक आकर में नाभी को चौड गोल करना हो तो उससे कुछ बडी साईज के नेवल स्प्रिंग का प्रयोग कर सकते । वैसे तो मात्र नेवल स्प्रिंग से नाभी आकार में चौडी गोल हो जाती है परन्‍तु कुछ महिलाओं की नाभी आकार में चौडी तो हो जाती है परन्‍तु गहरी कम होती है उन्‍हे नेवेल स्प्रिंग के बाद नेवेल कार्क का प्रयोग करना चाहिये इसके साथ ही यदि नाभी के उपर के मसल्‍स कम है तो कपिंग का प्रयोग कर नाभी प्रदेश के मसल्‍स को उभारा जा सकता है । नाभी प्रदेश के मसल्‍स के उभरने से नाभी स्‍वाभाविक रूप से अधिक गहरी दिखने लगती है ।

सावधानी:- नेवेल स्प्रिंग का प्रयोग प्रारम्‍भ में उतनी ही साईज का करे जिससे नाभी पर अधिक दबाब न पडे एंव स्प्रिंग इस प्रकार की होना चाहिये ताकि त्‍वचा को नुकसान न हो  2-समय समय पर नेवल स्प्रिंग को निकाल कर किसी एन्‍टीसेप्‍टीक लोशन से साफ करते रहना चाहिये । साथ ही नाभी के अन्‍दर भी सफाई करना आवश्‍यक है । 3- नाभी के आकार को अधिक चौडा करना हो तो नेवेल स्प्रिंग की साईज को समय समय पर बढाते जाना चाहिये ।
नाभी को गहरा आकृषक बनाने का लाभकारी व्‍यवसाय :- आज के इस फैशनपरास्‍ती युग में जहॉ युवा महिलाओं में नाभी का प्रर्दशन एक फैशन बन चुका है । इस लिये प्रत्‍येक युवा महिलाये चाहती है कि उनकी नाभी आकृषक गहरी गोल हो इसलिये वे नाभी को गहरा आकृषक बनाने के लिये नीशेप क्‍लीनिक की तलाश में रहती है परन्‍तु नीशेप क्‍लीनिक की सुविधायें केवल महानगरों तक ही सीमित है । इसलिये यदि इस व्‍यवसाय को अपने पार्लर में प्रारम्‍भ किया जाता है तो यह आसानी से चल निकलता है एंव आप का नेटवर्क बिना किसी प्रचार प्रसार के अपने आप बनने लगता है । इस कार्य के मुंह मांगी कीमत भी मिलती है । इस व्‍यवसाय की एक खॉसीयत और भी है जैसा कि उपर कहॉ गया है कि अभी इसका कार्य मात्र महानगरों तक ही सीमित है इस लिये यदि आप इस व्‍यवसाय को प्रारम्‍भ करते है तो अपने नगर ही नही बल्‍की आस पास के नगरों में भी आप इसके एकलौते जानकार होगे एंव यह सुविधा मात्र आप के यहॉ ही उपलब्‍ध होने से ग्राहक बिना किसी प्रचार प्रसार के आप के ही पास आने को बाध्‍य होगे ।
नीशेप प्रशिक्षण :- चूंकि इसका प्रशिक्षण बहुत ही आसान है पहले आप इसके कोर्स का अध्‍ययन घर बैठे कर ले फिर किसी जानकार से इसका प्रशिक्षण प्राप्‍त कर सकते है जो मात्र एक घन्‍टे से भी कम समय में आप को इसमें ट्रेन्‍ड कर देगा या फिर ब्‍यूटी क्‍लीनिक के नि:शुल्‍क प्रशिक्षण शिविर में भी इसका प्रशिक्षण असानी से लिया जा सकता है  


भोजपुरी अभिनेत्र की नाभी को आकृषक बनाना




       भोजपुरी अभिनेत्र की नाभी को आकृषक बनाना

डॉ0सिंह का अनुभव केश - पटना बिहार में स्‍थानीय फिल्‍म अभिनेत्री जिसका नाम मै यहॉ पर नही लेना चाहूंगा । उसके फिल्‍म के किसी गाने की शूटींग थी परन्‍तु वह अपनी नाभी को लेकर परेशान थी । उसकी नाभी सकरी एंव उसके अन्‍दर की नाभी धारीयॉ स्‍पष्‍ट रूप से दिख लाई दे रही थी इससे उसके पेट एंव नाभी का आकृषण कम हो गया था । फिल्‍म के डायरेक्‍टर ने उसकी सकरी एंव कम गहरी नाभी की वजह से उस गाने के लिये किसी दूसरी अभिनेत्री को लेने का विचार किया था इससे वह बहुत परेशान थी । चूंकि हमारा ब्‍यूटी क्‍लीनिक का नि:शुल्‍क केम्‍प बिहार के पटना में लगा हुआ था । किसी ने उस
                                                                                                                     अभिनेत्री को हमारे यहॉ चलने वाले
कैम्‍प की जानकारी दी । उसने हमसे फोन पर सारी बाते बतलाई एंव घर आने को कहॉ मै और पटना की नीशेप एक्‍सपर्ट श्रीमति कल्‍पना शुक्‍ला दोनो उसके बंगले पर पहूंचे । उसने अपनी सारी स्थिति से बतलाते हुऐ कहॉ कि अभिनेत्रीयों के आकृषण में नाभी का विशेष महत्‍व है मेरी नाभी सकरी एंक कम गहरी तथा नाभी पर स्‍पष्‍ट रूप से धारीयों के दिखने के कारण फिल्‍म डायरेक्‍ट ने किसी दूसरी अभिनेत्री को गाने की शूटीग के लिये लेने पर विचार किया है इससे मै बहुत परेशान हूं । उसने अपनी नाभी हमे दिखलाई उसकी नाभी गोलाई में सकरी थी जिस पर नाभी धारीयों की वजह से वह


बहुत ही खराब दिख रही थी साथ ही कुछ नाभीयॉ पूर्ण गोलाकार न हो कर उस पर नाभी के अन्‍दर के अनावश्‍यक मोटी त्‍वचा की परतों की वजह से उसकी गहराई नही दिख रही थी । नाभी की गोलाई कम होने एंव त्‍वचा की परतो की वह से वह ढक चुकी थी फिर उसकी नाभी धारीयॉ की वहज से काले काले निशान उसके आकृषण का कम कर रहे थे । हमने विचार किया कि इसे नेवेल स्प्रिंग से गहरा आकार दिया जा सकता है परन्‍तु हम दोनो ने जो भी नेवल स्प्रिंग हमारे पास उपलब्‍ध थी उसे लगाया परन्‍तु एक भी स्पिंग फिट नही हुई ,हम दोनो ने विचार किया कि चॉदी की पतली तारनुमा पटटी को नाभी की गहराई मे डाल कर फैला दिया जाये तो नाभी का सकरापन एंव उस पर दिखने वाली त्वचा की परतों को आसानी से छिपाया जा सकता है । इसलिये हमने सुनार की दुकान से एक पतली चॉदी की पटटी (तार जैसी) बुलवाई एंव उसे नाभी के आकार एंव गहराई के अनुसार उसे हमने अपने अनुसार ठोक पीट कर बनाया फिर उसकी नाभी की गहराई के अन्‍दर डाल कर प्‍लास से फैला दिया । हमे खुद विश्‍वास नही हुआ कि वह चांदी का तार नाभी के गहरे भाग मे जा कर इस प्रकार से फैल कर सेट हो गया कि दिखलाई तक नही दे रहा था । उसकी नाभी गोल गहरी सुन्‍दर दिखने लगी जब उस अभीनेत्री ने अपनी गहरी
नाभी को देखा तो उसे स्‍वय विश्‍वास नही हुआ कि इतनी सुन्‍दर गहरी एंव आकार में गोल नाभी कैसे हो गयी उसने हमसे पूछा भी कि कही ऐसा तो नही होगा कि गाने में हरकत की वहज से नाभी पर लगा तार गिर जाये एंव नाभी पुन: जैसी है वैसी ही हो जाये । हमने कहॉ कि इसे हमने नाभी की गहराई में इस प्रकार से फैला दिया है कि वह त्‍वचा एंव मॉस पर दबाब देते हुऐ फैला है इससे उसके गिरने की कोई संभावना नही है परन्‍तु इसे जब निकालना हो या कोई परेशानी हो तो आप इसे दबा कर प्‍लास से आसानी से निकाल सकते है । अभीनेत्री इस प्रयोग से बहुत खुश थी । उसने बतलाया कि आज ही उसके गाने की शूटीग है एंव इस प्रकार से आप ने बिना किसी चीर फाड किये नाभी को गहरा सुन्‍दर बना दिया मै बहुत खुश हूं आप लोग हमारी शूटिंग पर अवश्‍य आये परन्‍तु चूंकि हमारे नि:शुल्‍क प्रशिक्षण की वजह से हमने आने में अपनी असमर्थता जतलाई । शाम को ही उस अभीनेत्री का फोन आया उसने कहॉ गॉने की शूटिंग अच्‍छे से हो गयी नाभी पर लगाया तार नही गिरा एंव डायरेक्‍टर सहाब भी मेरे गहरी आकृषक नाभी को देख कर प्रशन्‍न थे तथा इस गाने के लिये जिस स्‍थानीय दूसरी अभीनेत्री को लेने का विचार किया था उसे कैंसिल कर दिया गया । हम लोग दुसरे दिन अपने अपने घर चले गये । परन्‍तु दो तीन दिन लगातार उस हीरोईन का फोन आता रहा उसने बतलाया कि तार अभी भी लगा है मैने उसे बतला दिया था कि यह तार कुछ दिनों में नाभी के अन्‍दर जहॉ इसे फॅसाया गया है उसकी चौडई बढने से वह गिर जायेगा । करीब पन्‍द्रह दिनों बाद पुन: फोन आया उसने बतलाया कि तार गिर गया है परन्‍तु नाभी अभी वैसी ही आकृषक दिख रही है हमने कहॉ पुन: इसमें पहले से कुछ अधिक व्‍यास का तार डालना पडेगा इस प्रकार से तार के वृत को बढाते बढाते करीब छै: सात माह के बाद यह स्‍थाई आकार लेगा अभिनेत्री ने पुन: आने का आमंत्रण दिया हमने उसकी नाभी पर लगभग छै: माह तक इसी प्रकार से तार के व्‍यास को बढाते हुऐ नाभी के आकार व वृत को एक निश्चित आकार में एंव गहरा दिखे इसके लिये कपिंग उपचार कि इससे नाभी के आस पास की मॉस के बढ जाने से नाभी अत्‍याधिक गहरी व आकृषक दिखने लगी थी उसकी नाभी में गजब की सुन्‍दरता आ गयी थी हमने नाभी पर नाभी बल बनाने के लिये उसे एक नाडे को बांधने की भी सहाल दी यह नाडा नाभी के मध्‍य से होते हुऐ बॉधा जाता है इससे जहा पर नाडा बॉधते है वहॉ पर नाभी पर एक बल पडने लगता है इससे नाभी और भी अधिक गहरी आकृषक दिखने लगती है उस अभिनेत्री ने आशानुरूप परिणामों से प्रशन्‍न हो कर वैसा ही किया । कुछ दिनों बाद पुन: उसका फोन आया उसने बतलाया कि उसकी नाभी अत्‍याधिक गहरी आकार में गोल तथा नाभी पर बल पडने के कारण और भी सुन्‍दर दिखने लगी है  भोजपुरी फिल्‍मों में अभिनेत्रीयों की नाभी को प्राथमिकता से फिल्‍माया जाता है इसलिये अब उसे कई भोजपुरी फिल्‍मो में जिसमें गहरी सुन्‍दर नाभी को प्राथमिकता दी जाती है मिलने लगी थी ।