Thursday 20 October 2016

इलैक्‍ट्रो होम्‍योपैथिक की मूल 38 औषधियॉ

                   इलैक्‍ट्रो होम्‍योपैथिक की मूल 38 औषधियॉ 
 डॉ मैटी ने 114 बनस्‍पतियों से 60 मिश्रित दबाये बनायी थी, परन्‍तु अपेक्षित सफलता न मिलने पर धटाकर 38 कर दिया था । परन्‍तु मैटी के अतिरिक्‍त थिरोडर क्रास जर्मनी ने रिक्‍त हुऐ स्‍थानों पर पुन: औषधियों को मिश्रित कर दिया इससे दबाओं की संख्‍या 60 हो गई ।
डॉ0 सिन्‍हा इस चिकित्‍सा शास्‍त्र में मुख्‍य 38 औषधियॉ है ,उनमें से 32 गोलियों के रूप में और शेष तरल रूप में इसके अतिरिक्‍त जर्मन चिकित्‍सको ने इन दबाओं को आपस में मिलाकर 22 नई औषधियॉ और गोलियों के रूप में तैयार किया । इस प्रकार पुरानी और नई दवाओं
इस प्रकार नई और पुरानी दवाओं को मिलाकर अब तक कुल 60 औषधियॉ हो चुकि है ।
मुख्‍य 38 औषधियॉ  -
1-स्‍कोफोलोस ग्रुप की दबाये :--
  एस0 -1 से एस0-12 तक कुल -12 औषधियॉ
2-एन्‍जाईटिकोज ग्रुप की औषधियॉ :--
   ए0-1 से ए0-3 तक कुल -3 औषधियॉ
3-पेट्रोलस ग्रुप की औषधियॉ :--
  पी0-1 से पी0-4 तक कुल -4 औषधियॉ 
4-वर्मीफयूगोंज ग्रुप की औषधियॉ :-
  वर्मी -1 से वर्मी-2 तक कुल 2 औषधियॉ
5-कैंसरोसज ग्रुप की औषधियॉ :-
  सी0-1 से सी0-17 तक कुल 17 औषधियॉ
6- वेनेरियों ग्रुप की औषधियॉ :-
    वेन-1 कुल एक औषधियॉ :-
7- एस लॉस ग्रुप की औषधियॉ कुल 1 औषधियॉ
   एस लॉस -1 औषधी
8-इलैक्‍ट्रीसिसि ग्रुप की औषधीयॉ कुल 6 औषधीयॉ

  आर0ई0, बी0ई0, डब्‍लू0ई0, जी0ई0, 

No comments:

Post a Comment